पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभिषेक टिंकू अरोड़ा को किया महानगर विधानसभा प्रभारी नामित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशअनुसार अभिषेक टिंकू अरोड़ा को महानगर विधानसभा प्रभारी नामित किया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार अभिषेक टिंकू अरोड़ा को सहारनपुर नगर विधानसभा 03 से विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पीडीए कार्यक्रमों की समीक्षा एवं बूथ कमेटियों को मजबूत करने हेतु उन्हें नगर विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। नगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा को दोबारा पत्र जारी कर के स्पष्ट करने का काम किया है की लगातार सहारनपुर नगर में विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा निभा रहे थे और आगे भी बखूबी इसका निर्वाहन करेंगे टिंकू अरोड़ा ने नगर सहारनपुर विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एवं देहात विधानसभा विधायक आशु मलिक , पूर्व विधायक मावीया अली एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी साथियों के सहयोग से यह जिम्मेदारी उन्हें लगातार दी गई है उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह सभी साथियों के सहयोग से खरा उतारने का प्रयास करेंगे और पार्टी को अधिक से अधिक मजबूत करने में अपना योगदान देंगे
0 टिप्पणियाँ