Ticker

6/recent/ticker-posts

पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने किया सड़क का फीता काटकर उद्घाटन

पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने किया सड़क का फीता काटकर उद्घाटन

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड़-नगर पालिका परिषद नकुड़ के वार्ड संख्या 16 की वर्षों से जर्जर व उपेक्षित सड़क के पुनर्निर्माण का शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। लंबे समय से बदहाल स्थिति में जनता की मजबूरी व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता का प्रतीक बनी हुई थी। सभासद आफरीन निज़ामी एवं उनके पति हसीब निज़ामी के निरंतर प्रयासों ने रंग लाए। जिससे वार्डवासियों को पहली बार एक नई उम्मीद की किरण नज़र आई है। 

उद्घाटन में पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता सहित सभासद पति हसीब निज़ामी, जुनैद असग़र, हैदर अली, हाजी दिलशाद क़ुरैशी, राव ज़ीशान, आमिर क़ुरैशी व अमीर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सड़क का लोकार्पण किया।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि हम विकास को राजनीति से ऊपर मानते हैं। नगर का कोई भी क्षेत्र अब विकास से वंचित नहीं रहेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर के कुछ लोग  सवाल उठाते भी नज़र आए कि आखिरकार वर्षों बाद इस सड़क को सुधारे जाने की पहल गई। सभासद पति हसीब निज़ामी ने कहा कि वार्ड 16 की दुर्दशा को दूर करना हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है, उन्होंने  इसके लिए उन्होंने पूरी शिद्दत से प्रयास किए हैं। इस दौरान सत्तार मिस्त्री, फुरकान निज़ामी, अहसान अंसारी, अफ़्फ़ान अफ्फू, कलीम निज़ामी, अनीस निज़ामी, सादिक क़ुरैशी, उस्मान ग़नी, इरशाद निज़ामी, सुहेल शमशाद, यासीन मिस्त्री, सईद अंसारी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ऑपरेशन संदूर के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति के नारों से गूंजा सहारनपुर