Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर में रेलवे GM करेंगे निरीक्षण ,डीआरएम ने देखी व्यवस्था, अमृत योजना के तहत बने स्टेशन की करेंगे समीक्षा

 सहारनपुर में रेलवे GM करेंगे निरीक्षण

डीआरएम ने देखी व्यवस्था, अमृत योजना के तहत बने स्टेशन की करेंगे समीक्षा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद भाटिया शनिवार सुबह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

डीआरएम का यह दौरा जीएम एके वर्मा के प्रस्तावित निरीक्षण से पहले का था।अमृत भारत योजना के तहत बनाए गए रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या चार पर रखी गई आरपीएफ की बैरिकेडिंग को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफार्म पर अव्यवस्थित ढंग से लगे बोर्डों को देखकर नाराजगी भी जताई और तत्काल उन्हें व्यवस्थित करने के आदेश दिए। उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री सुविधाएं, साइनबोर्ड और सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसी महीने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत किया जाना प्रस्तावित है। ये उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे। उद्घाटन से पहले जीएम एके वर्मा द्वारा स्टेशन पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में डीआरएम का यह निरीक्षण दौरा माना जा रहा है।रेलवे प्रशासन की ओर से स्टेशन पर कई सुधारात्मक कार्य किए जा रहे हैं ताकि जीएम के निरीक्षण के दौरान कोई खामी न रह जाए। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि जीएम का दौरा काफी महत्वपूर्ण है और उनके निरीक्षण के आधार पर ही स्टेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तीन दिन से कई मौहल्लों की विद्युत आपूर्ति ठप।गर्मी से जनता परेशान।कर्मचारी बदल रहे तीसरा ट्रांसफार्मर।समाजसेवी व सभासद मौक़े पर