Ticker

6/recent/ticker-posts

संतो के वचन जीवन को बनाते है धन्य- संत राजकुमार दास

 संतो के वचन जीवन को बनाते है धन्य- संत राजकुमार दास

रिपोर्ट एसडी गौतम 

छुटमलपुर.-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन की शाखा आश्रम चमारीखेड़ा में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारंभ गुरुपूजा अर्पित कर आरती वंदना से किया गया।

संगत को निहाल करते हुए महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि संतों की महिमा अपरंपार होती है संतो के कहे वचन जीवन को धन्य बना देते हैं संतों की शरण में रहने वाले प्रत्येक जीव हमेशा अच्छाई के भागीदार बनते हैं। उन्होंने संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, स्वामी समनदास जी महाराज के मानवतावादी विचारों को लेकर आगे बढ़ने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने विचार रखते हुए सभी से संतो महापुरुषों के मिशन को गति देकर प्रेमपूर्वक रहने की बात कहते हुए समय का सदुपयोग करने की बात कही। भीम आर्मी जय भीम जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम ने सभी से आगामी 1 जून को संत रविदास छात्रावास सहारनपुर में आयोजित महापंचायत को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन मास्टर विपिन कुमार ने किया। इस दौरान महात्मा किशन दास, रामकुमार दास, महात्मा सरजीत दास, महात्मा चंद्रदास, सूर्यकांत ठाकुर, भारतीय जनरक्षक आर्मी सुप्रीमों जोगेंद्र सैनी, भागीरथ सेना संस्थापक सोनू सैनी सुदर्शन, परविंदर रविदासिया, कमल सिंह, लोकेश कुमार, पुष्पेंद्र रविदासिया, कुलदीप दास, डॉ. मेघराज, आचार्य सुन्दरलाल व हर्षवर्धन सिंह समेत सैकड़ों अनुयाई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 23 वारंटी किए गिरफ्तार