विशेष सचिव नगर विकास ने किया नाला सफाई का निरीक्षण
कम बहाव वाले नालों पर एंटी लार्वा का छिड़काव निरंतर कराने के दिए निर्देश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने आज सहारनपुर महानगर के दो बडे़ नालों सहित अनेक छोटे नालों का सफाई की दृष्टि से निरीक्षण किया। उन्होंने निगम की नाला सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और जिन नालों में पानी का बहाव कम है, उनमें निरंतर एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। जनसुझाव पर उन्होंने ढमोला नदी का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिएं।
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह शासन के निर्देश पर आज यहां पहुंचे और निगम अधिकारियों के साथ इस्लामिया कॉलेज के पीछे मंडी समिति रोड के बडे़ नाले तथा चिलकाना रोड पर महावीर कॉलोनी निकट बडे़ नाले का निरीक्षण किया। विशेष सचिव ने कहा कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत तो नालों की सफाई करायी ही जा रही है, आवश्यकतानुसार भी समय-समय पर सफाई निरंतर की जानी चाहिए। नगरायुक्त शिपू गिरि ने विशेष सचिव को बताया कि महानगर में कुल 316 नाले हैं जिनमें 04 बडे़, 276 मझौले तथा 36 छोटे नाले हैं। इन सभी नालों की सफाई नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से स्वयं करायी जाती है। इस पर विशेष सचिव ने आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन देने का आश्वासन दिया। विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने चौ.चरणसिंह चौक के निकट (लिंक रोड) अस्पताल के बराबर से बह रहे मझौले नाले का निरीक्षण करते हुए नाले में पानी का बहाव कम देखकर ऐसे सभी नालों में एंटी लार्वा का छिड़काव निरंतर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उस नाले को स्लैप डालकर कवर कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लिंक रोड पर ही अस्पताल गेट के सामने मेडिकल स्टोर स्वामियों से शहर के नालों के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा, ऐसा कौन सा नाला है जो सबसे गंदा है, जिसे देखा जाए? दोनों दुकानदारों ने बताया कि नालों की सफाई लगातार की जाती है। विशेष सचिव ने नालों की सफाई पर संतोष व्यक्त किया।एक व्यक्ति द्वारा ढमोले की सफाई की ओर ध्यान दिलाये जाने पर उन्हांेने विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोला नदी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम व सिंचाई विभाग द्वारा ढमोला नदी की सफाई का कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व अपने संसाधनों से कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सील्ट सफाई, बॉर्डर पिचिंग आदि के सम्बंध में जो भी प्रस्ताव शासन को भेजे गए है, उनकी स्वीकृति हेतु आवश्यक प्रयास किये जाएं। नगर विकास विभाग द्वारा भी जो आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जायेगी। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त शिपू गिरि, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ