विभिन्न महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय परिसर में 21 मई से 31 जून तक आयोजित होगा योग कार्यक्रम
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- 21 मई से आरंभ होकर 31 जून तक आयोजित होने वाली योग कार्यक्रम विभिन्न महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आधिकारिक गण उपस्थित रहे यह बैठक माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर विमला जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कुलपति महोदय ने राजभवन द्वारा निर्गत आदेशों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा विभिन्न विभिन्न कार्यशालाओं के आयोजन के बारे में दिशा निर्देश दिया बैठक का संचालन नोडल ऑफिसर तथा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने किया
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों को सुचारू रूप एवं जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी महाविद्यालय को प्रेरित किया इसमें सरकार का मुख्य मकसद हमारी विद्यार्थी एवं समाज के लोगों को योग तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस योग महोत्सव का जो थीम रखी गई है वह है "गंगा तट से संगम होते हुए यमुना तट तक योग प्रवाह" अंत में विश्वविद्यालय के क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा उम्मीद जताई कि पूरे प्रदेश में तथा पूरे देश में इस तरह का पहला विश्वविद्यालय होना चाहिए कि जो सरकार के इस योग महोत्सव को सबसे अच्छे तरीके से कर पाए इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य वित्त अधिकारी श्री सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य जैसे कि प्रोफेसर अनिल कुमार प्रोफेसर हरिओम गुप्ता प्रोफेसर ओंकार सिंह प्रोफेसर गरिमा जैन प्रोफेसर केपी सिंह के अलावा श्री राजेंद्र अटल श्री अनुज रोहिल्ला श्री योगाचार्य भीम डॉ रीता बोरा डॉ जवेंद्र तोमर श्री धीरेंद्र कुमार एवं अन्य महाविद्यालय एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ