विधायक देवेंद्र निम के नेतृत्व में चुनहेटी फाटक से निकाली गई शौर्य यात्रा
सिंदूर ऑपरेशन की कार्रवाही को पाकिस्तान कभी भूल नही पायेगा-विधायक देवेंद्र निम
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑपरेशन सिंदूर में मिली कामयाबी से प्रत्येक देशवासी उत्साहित है।इसी कड़ी में शौर्य यात्रा में भारी संख्या में लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए सड़कों पर उतर आए भारतीय सेना जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाये।
रविवार को विधायक देवेंद्र निम के नेतृत्व में चुनहेटी फाटक से शौर्य यात्रा प्रारम्भ होकर तहसील मुख्यालय रामपुर मनिहारान पहुंची।शौर्य यात्रा ने लगभग 12 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग दोपहिया व चौपहिया वाहनों से हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। डीजे पर चल रहे देशभक्ति के गीत ने लोगों में राष्ट्रीयता का जज्बा पैदा कर रहे थे।लोग भारत माता की जय,हिंदुस्तानी सेना जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगा रहे थे। नरेंद्र मोदी,अमित शाह व राजनाथ सिंह जिंदाबाद के नारे भी उत्साह से भरे लोग खूब लगाते दिखायी दिए। यात्रा के अंत मे विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन की कार्रवाही को पाकिस्तान कभी भूल नही पायेगा। भारतीय सेना ने जिस अदम्य साहस के साथ निडर होकर मुँह तोड़ जवाब दिया उससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। भविष्य के लिए भी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि अगर पाक से एक भी गोली चली तो भारत गोले से जवाब देगा। संयुक्त राष्ट्र का कोई भी देश भारत को कमजोर न समझे।पाक का साथ निभाने वाले देशों से भी निपटा जाएगा। आज भारत का प्रत्येक नागरिक भारत माँ के साथ सेना के अदम्य साहस, वीरता व शौर्य को भी नमन करता है।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार,विनोद पंवार,प्रवीण सैनी,संजय चेयरमैन, देवराज सिंह,प्रदीप चौधरी,मेघराज सिंह पंवार,सचिन रुहेला,विकास पंवार,जसवीर चौधरी,डा0 अनिल, निहाल वाल्मीकि,सूरज वाल्मीकि,टिंकू पंडित सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ