भाकियू रक्षक के केंद्रीय मुख्यालय का रिबन काटकर विधिवत रूप से हुआ उदघाटन
किसान, मजदूर या व्यापारी का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी यूनियन. वीरेंद्र सिंह
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-कस्बे के नागल - टपरी मार्ग स्थित गांव भाटखेड़ी के निकट भारतीय किसान यूनियन (रक्षक) के केंद्रीय मुख्यालय का रविवार को रिबन काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन करते हुए राज्यमंत्री के अनुज कृष्णचंद सैनी ने यूनियन द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा यूनियन के राष्ट्रीयध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके संगठन के द्वारा जिस प्रकार से जनहित की समस्याओ का समाधान कर पीड़ित व्यक्ति की मजबूत आवाज बनकर उसे न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है इस प्रकार द्वारा समाज की सेवा के लिए वह और उनका परिवार हमेशा चौधरी वीरेंद्र सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, उन्होंने कहा कि वह केवल विकास की बात करते हैं इसलिए वह सभी वर्गों के साथ खड़े हैं। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से इतने कम समय के अंतराल में उनके संगठन ने किसानों के पांच किलोमीटर लंबे चक मार्ग, मीरपुर मोहनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त जैसे सामाजिक कार्य करके उपलब्धि हासिल की है जिसका परिणाम दिन प्रतिदिन संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यों की बढ़ती संख्या है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा क्षेत्र के किसान, मजदूर या व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शीशपाल सैनी तथा संचालन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हेमंत अरोड़ा ने किया। इस दौरान जितेंद्र चौधरी, सुनील राणा, संजीव विश्वकर्मा, सुबेसिंह मलिक, सुनील शास्त्री, रविन्द्र सैनी, गजेंद्र नौसरान, सीमा, अमरीश मलिक, राहुल चौधरी, विपिन कुमार, प्रधान फैयाज मलिक, अमित औहलान, बलकार सिंह, सुशील गुर्जर, अमित चौधरी, अंकित कुमार, समीर अली, इरशाद मलिक, अनमोल अरोड़ा, मोहम्मद चांदू, मोहम्मद नौशाद, अब्दुल हादी व बिल्लू त्यागी आदि राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय तथा जिले समेत तमाम पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ