महाराज भागीरथ जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
शिक्षा के बिना तरक्की संभव नहीं, सर्वसमाज के साथ करे गठजोड़-एसडी गौतम
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-शहर के जनता रोड स्थित गांव चकहरेटी में महाराजा भागीरथ जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसका शुभारंभ हवन यज्ञ कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय जनरक्षक आर्मी सुप्रीमों जोगेंद्र सैनी ने समाज के युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने तथा महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने की बात कही। मुख्य वक्ता पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज की तरक्की संभव नहीं है उन्होंने जाति विशेष से ऊपर उठकर सर्वसमाज के साथ गठजोड़ पर बल देते हुए महाराजा भागीरथ के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह राणा ने सभी से मिलजुलकर कार्यक्रम करने की बात कहीं। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस दौरान मुकेश सैनी, सुमित सैनी, डॉ. सेठपाल सैनी, मास्टर संदीप सैनी, कुलदीप सिंह, मनीष कश्यप, मोनू कश्यप, अमित सैनी, मोहन, रजनीश, पंकज, ललित प्रजापति, अक्षय, अंकित सैनी, बंटी सैनी, अर्जित सैनी बनीखेड़ा, राजवीर, सोनू कश्यप, शिवम सैनी व मोहन सैनी समेत आदि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ