निष्क्रिय पदाधिकारियों पर भाकियू भानू का बड़ा एक्शन,
संगठन की बैठकों में गैर हाजिर रहने वाले पदाधिकारियों को पद से हटाया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने एक सख्त कदम उठाते हुए संगठन में निष्क्रिय चल रहे पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। जिलाध्यक्ष राजू माजरा ने स्पष्ट कहा कि कई बार सूचना देने के बावजूद जो पदाधिकारी बैठकों में लगातार गैरहाज़िर रहे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यह जानकारी गोगा महाड़ी स्थित जिला उपाध्यक्ष मांगेराम पांचाल के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। इस दौरान संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर भी तीखा हमला बोला।राजू माजरा ने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले कृषि ऋण पर ब्याज दर को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर देना पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। यह फैसला किसानों की कमर तोड़ देगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि यह जनविरोधी निर्णय तुरंत वापस लिया जाए।इस अवसर पर यूनियन को नए सिरे से संगठित किया गया। संगठन में नई ऊर्जा भरते हुए कई नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई और फूलमालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया गया। सभी ने एक सुर में किसानों की आवाज़ को और बुलंद करने का संकल्प लिया।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद प्रधान, जिला उपाध्यक्ष मांगेराम पांचाल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अकमल चौधरी, जिला सचिव आमिर, मीडिया प्रभारी प्रवेश चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संरक्षक कल्लू इस्लामनगर सहित अभन, सलमान कपूरी, अकरम चौधरी, शाहरुख कपूरी, रोहित पांचाल, अयूब चौधरी, इरफान, जुबेर, प्रशांत चौधरी, वंश चौधरी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ