स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, देवबंद के कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, शिक्षकों और अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर उल्लास और खुशी से भर गया।
कक्षा 12 में सभी संकायों में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।वाणिज्य वर्ग में नबीहा ज़मा ने 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि ज़ैद असद ने 91.2% और रायमा खान ने 90% अंक प्राप्त किए।विज्ञान वर्ग में मिश्कात ने 88%, मुस्कान ने 84%, साफिया अंसार ने 83.2%, नौमान खान ने 80.2% और अन्य विद्यार्थियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।ह्यूमैनिटीज़ वर्ग में फरहा असलम ने 80%, ज़ोया ने 79.2%, आसिफा ने 79% अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का परिचय दिया।कक्षा 10 के परिणाम भी उतने ही उत्साहजनक रहे।आलिया कौसर ने 90%, मरियम सईद ने 89.2%, वजीह खान ने 87.2%, रिफा अन्सारी ने 86.2% और अन्य विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।फाइन आर्ट्स में 4 और फिजिकल एजुकेशन में 1 विद्यार्थी ने शत-प्रतिशत अंक अर्जित किए, जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है।विद्यालय प्रबंधन का सकारात्मक दृष्टिकोण
विद्यालय के चेयरमैन साद फैजान सिद्दीकी, को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी एवं मेंटरिंग हेड मालिक मौअज्ज़़म ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि स्प्रिंग डेल में हर बच्चे की विशेषता को महत्व दिया जाता है। 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान और प्रेरणा का माहौल
प्रधानाचार्य सालेम राज, श्रीमती शिप्रा सहगल और हेड मास्टर मुशीर उज्ज़मां ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय का उद्देश्य केवल अंक नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है।
0 टिप्पणियाँ