Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन साल बाद घर लौटा दिमागी रुप से कमजोर शाहनवाज

तीन साल बाद घर लौटा दिमागी रुप से कमजोर शाहनवाज

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद देवबंद से लापता हुआ मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी कल्लू का बेटा शाहनवाज (35) चंडीगढ़ के पंचकुला से मिला है। तीन साल बाद शाहनवाज परिवार को मिला तो वह खुश हो उठे और उनकी आंखें भर आईं।

दिमागी रुप से कमजोर होने के कारण वर्ष 2023 में शाहनवाज घर से लापता हो गया था। परिवार ने लंबे समय तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजन उसके मिलने की आस खो चुके थे। नगर के शिक्षक ओमवार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात उनके पास एक कॉल आई। बताया गया कि देवबंद का शाहनवाज चंडीगढ़ के पंचकुला में मिला है। ओमवीर सिंह ने उसके परिजनों की तलाश की और उन्हें इसकी जानकारी दी। सूचना से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने बताया कि राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा संचालित बालिका बाल गृह छछरौली में बतौर अधीक्षक कार्यरत मोना चौहान की मद्द से शाहनवाज अपने परिजनों तक पहुंच पाया है। बताया कि मोना चौहान अभी तक 700 से ज्यादा गुमशुदी बच्चों को उनके परिवारों से मिला चुकी हैं। जिसके लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। शाहनवाज के पिता कल्लू और चाचा सलीम ने कहा कि वह शाहनवाज के मिलने की उम्मीद खो चुके थे। उन्होंने इसके लिए मोना चौहान और ओमवीर सिंह का आभार जताया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन