Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर:- सीबीएसई बोर्ड इंटर का रिजल्ट आने पर अल्पाइन पब्लिक स्कूल इंटर की टोपर अनुशा ने 92% अंक पाकर स्कूल सहित माता पिता का नाम रोशन किया|

मौहल्ला नई बस्ती चकरोता रोड़ निवासी मौ राशिद की बेटी अनुशा का सपना सीए बनना है| हा0 शब्बीर मेमोरियल शैक्षणिक एवं सामाजिक समिति के मुख्य सलाहकार मोहम्मद फहीम चौधरी ने इस वर्ष उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि आज के छात्र हैं कल का भविष्य है देश की तरक्की इन पर निर्भर करती है इसीलिए हमारी समिति इन सभी विद्यार्थियों को बधाई देती है तथा इनके साथ-साथ उनके माता-पिता को भी इन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए एवं समाज के लिए अपने बच्चों को उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत करने पर बहुत-बहुत मुबारकबाद देतीहै उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास यह सभी  विद्यार्थी आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे और देश के लिए एक एसेट बनने का काम करें|इस मौके पर मौलाना सलमान सहाब उस्ताद मदरसा मजाहिर उलूम वक्फ व ईमाम ए खतीब नई मस्जिद छिपयान तथा मौलाना मौ मरगूब, डॉक्टर सनाउल्लाह सहित सभी मोहल्ला वासियों ने मुबारकबाद दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन