जनपद के सभी स्कूलों में समय सारणी से बदला शिक्षा का स्वरूप
शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर करें सम्मानित-मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रोत्साहित करें और लापरवाही करने वालों पर कडी कार्रवाई करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि शिक्षा के नवाचार से जनपद के प्राथमिक विद्यालयो में अप्रेल माह में 1028 विद्यालयों के 08 हजार 500 से अधिक छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। जिस पर जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित करने के साथ पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले 21 अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने वाले 12 विद्यालयों को पुरस्कार स्वरूप इन्वर्टर देने के भी निर्देश दिए। जिनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर गाड़ा, दबकोला कंपोजिट, सरसोंहेड़ी कंपोजिट, प्राथमिक विद्यालय लबकारी, अनवरपुर बरौली, नाफेपुर, ओलरी, नगला वेद बेगमपुर, चकवाली, छज्जा, रामगढ़ और कंपोजिट विद्यालय टोली को इनवर्टर दिया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, परियोजना निदेशक पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, डीसी मनरेगा श्री इंद्रजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ