योगाभ्यास कर मनाया योग दिवस, योग के प्रति किया जागरूक
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय खंड विकास कार्यालय में योगाभ्यास कराया गया।
खंड विकास अधिकारी प्रेमसिंह ने बताया कि योग का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है जिससे मांसपेशियां तंदुरुस्त और शरीर बीमारियों से दूर रहता है इसलिए सभी व्यक्तियों को रोजाना योग करना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रविन्द्र कुमार मोल्हू व पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र चौधरी ने सभी को योग के प्रति रुचि बढ़ाने की बात कही। इस दौरान कपिल डाबर, डॉ. सोनू कुमार सिंह, तेजपाल सिंह, नैनसिंह सैनी, बिजेंद्र बर्मन, मुकेश माहेश्वरी व संदीप समेत आदि मौजूद रहे। उधर योग दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार ने बताया कि योग से व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति मजबूत बनती है इसलिए सभी व्यक्तियों को अपनी दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए उन्होंने योग से होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान डॉ. सुमित मैक्नाइट, सूरज सिंह, जुगल किशोर, सुंदरपाल, बिशनलाल गौतम, हिमांशु आर्य, जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार व पिंकी समेत आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ