Ticker

6/recent/ticker-posts

अंडर-14 कच्छल स्पोर्ट्स ट्रॉफी 2025 में स्टेडियम इलेवन ने इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी को 9 रनों से हराकर की शानदार जीत दर्ज

अंडर-14 कच्छल स्पोर्ट्स ट्रॉफी 2025 में स्टेडियम इलेवन ने इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी को 9 रनों से हराकर की शानदार जीत दर्ज 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित अंडर-14 कच्छल स्पोर्ट्स ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में स्टेडियम इलेवन ने इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी को 9 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

मैच में टॉस जीतकर स्टेडियम इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम की ओर से अक्षत तंवर ने 58 गेंदों में 113 रनों की धुआंधार पारी खेली, जो पूरे मैच का आकर्षण रही।लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी और 9 रन से मुकाबला हार गई।स्टेडियम इलेवन की ओर से गेंदबाज़ी में अंश पाल ने 2.2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट, अंकित कश्यप ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट, और गगन ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस मौके पर राजीव गोयल (टप्पू), रणधीर कपूर, प्रीति मेहरा और संजय शर्मा सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिल रहा है वाई पी सिंह