Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने भोले भाले लोगों को रूपयो का लालच देकर उनके आईडी कार्ड व फोटो का इस्तेमाल कर उनके नाम पर फाइनेंस कंपनी से लोन कराकर न्यू वाहन खरीदने वाले 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने भोले भाले लोगों को रूपयो का लालच देकर उनके आईडी कार्ड व फोटो का इस्तेमाल कर उनके नाम पर फाइनेंस कंपनी से लोन कराकर न्यू वाहन खरीदने वाले 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने में बडी सफलता हासिल की,जिनका काम भोले भाले लोगों को रूपयों का लालच देकर उनके आईडी कार्ड एवम फोटो का इस्तेमाल कर उनके नाम पर फाइनेंस कंपनी से लोन कराकर नये वाहन खरीदना था।पुलिस ने इस मामले में 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनकी निशानदेही पर 15 मोटर साइकिलो के साथ साथ 2 देशी तमंचे व 4 कारतूस भी बरामद किए।पकड़े गए दो अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह,दीपक कुमार,रोबिल्स कुमार,अमित यादव,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह,राहुल राणा,कमल किशोर,कांस्टेबल संदीप चिंकारा एवम हर्ष चौहान के साथ बेहट क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से 2 बाईको पर सवार दो युवकों समीर उर्फ शेरा पुत्र जफरूद्दीन निवासी मौहल्ला गुर्जरवाडा कस्बा एवम थाना देवबंद एवम नौशाद उर्फ भूरा पुत्र मंजुर अहमद निवासी रांघडो का पुल थाना कुतुबशेर को रोककर जब उनकी बाईक को चैक किया गया तथा बाईक पर लिखे रजिस्ट्रेशन नम्बर को वाहन ऐप पर चैक किया,तो वह ग़लत पाया गया।इन दोनों अभियुक्तो को थाने लाकर जब पुलिस ने इनसे सख्ती के साथ पुछताछ की तो,उक्त अभियुक्तो इस फर्जी नामे का भंडाफोड़ करते हुए  पुलिस को बताया,कि उनके 4 अन्य साथी गंदेवड रोड स्थित गुरुद्वारे के सामने वाले रास्ते पर एक खंडहर में फाइनेंस पर खरीदी गई अन्य 13 बाईको की रखवाली कर रहे हैं।साहसिक पुलिस टीम ने भी बिना कुछ देरी किए एक बड़े साहस का परिचय देते हुए जैसे ही खंडहर में छापेमारी की तो इतनी बड़ी पुलिस टीम को अपनी और आता देख चारों अभियुक्त वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने तीन और अभियुक्तो अनमोल पुत्र प्रमोद निवासी शिव कालोनी थाना सरसावा,आदित्य पुत्र अशोक निवासी शास्त्री विहार चिलकाना रोड थाना सरसावा तथा असद उर्फ चांद पुत्र लियाकत अली पठानपुरा थाना देवबंद को जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया,जबकि इनका एक साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा,जिसकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग लगातार जारी रही।पकड़ी गई सभी बरामद 13 बाईकें धोखाधड़ी कर फाइनेंस कराकर खरीदा गया था।पकड़े गए सभी अभियुक्तो के कब्जे से 15 बाईकों के साथ साथ दो देशी तमंचे व 4 कारतूस भी बरामद किए गए।पकड़े गए सभी अभियुक्तों ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए।और यही नहीं 5 अभियुक्तों में से 2 अभियुक्तों समीर उर्फ शेरा तथा नौशाद का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला है गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अन्य आवश्यक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।