Ticker

6/recent/ticker-posts

सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक घायल, हायर सेंटर रेफर

 सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक घायल, हायर सेंटर रेफर

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-हैल्थ जिम से वर्कआउट कर वापस घर लौट रहा युवक सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को देवबंद सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूपुर नगली निवासी संदीप पुत्र आशीष शनिवार की देर शाम देवबंद के एक हैल्थ जिम से वर्कआउट कर बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर स्थित राजवाहे के निकट पहुंचा तो सामने से आ रहे वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने आशीष के स्वजनों को सूचना देते हुए उसे उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हालांकि घायल की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन