Ticker

6/recent/ticker-posts

वाल्मीकि समाज का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा-महिपाल वाल्मीकि

वाल्मीकि समाज का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा-महिपाल वाल्मीकि

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-वाल्मीकि समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर समाज की धर्मशाला को कब्जा मुक्त कराने में योगदान देने पर एससी एसटी आयोग के सदस्य महिपाल वाल्मीकि को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।

वाल्मीकि बस्ती स्थित भगवान वाल्मीकि आंबेडकर धर्मशाला में आयोजित हुए कार्यक्रम में एससी एसटी आयोग के सदस्य महिपाल वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि समाज का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। उनका सम्मान बरकरार रखा जाएगा। संचालन कर रहे कुलदीप लहरी ने कहा कि वाल्मीकि धर्मशाला को कब्जा मुक्त कराने में सहयोग करने के लिए समाज उनका आभारी है। राकेश गांगुली, विजय गांगुली, मनुज गांगुली, अमन, दीपक, सुनील, राकेश चंद्र, कमल, सतीश प्रधान, करण, राजेश, सीताराम, संदीप, निर्देश आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन