Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद के खलील अहमद की सऊदी अरब में हृदयगति रुकने से मौत, दस वर्षों से कर रहे थे विदेश में कार्य, घर में शोक।

देवबंद के खलील अहमद की सऊदी अरब में हृदयगति रुकने से मौत, दस वर्षों से कर रहे थे विदेश में कार्य, घर में शोक।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- नगर के मोहल्ला मटकोटा स्थित नगर पालिका प्रांगण निवासी 52 वर्षीय खलील अहमद पुत्र निसार अहमद की सऊदी अरब के दम्माम जिले के अल-खुबर कस्बे में हार्ट अटैक से मौत हो गई۔ 

बताया गया कि खलील अहमद को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया। परिजनों के अनुसार खलील अहमद पिछले 10 वर्षों से सऊदी अरब में कार्यरत थे और अपने परिवार की बेहतर आजीविका के लिए विदेश में रहकर मेहनत कर रहे थे۔ उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियाँ हैं।मृतक की खबर मिलते ही पूरे परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई۔ स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन