Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता पर रील्स-वीडियो बनाएं, पुरस्कार पाएं

 स्वच्छता पर रील्स-वीडियो बनाएं, पुरस्कार पाएं 

नगर निगम व स्मार्ट सिटी ने किया प्रतियोगिता का आयोजन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- स्वच्छता एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा एक सात दिवसीय विशेष प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। पूरे शहर के नागरिक इसमें भागेदारी कर सकें, इसके लिए प्रतियोगिता को विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी दिए जायेंगे। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 26 जुलाई रखी गयी है।

स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव शंकर तायल ने बताया कि स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर निगम सहारनपुर को देशभर में प्राप्त 16वीं रैंक की उपलब्धि के उत्सव स्वरूप प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता को एक जनआंदोलन का रूप देना है। प्रतियोगिता में हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए प्रतियोगिता एक दर्जन से अधिक श्रेणियों में आयोजित की गयी है। प्रतियोगिता की स्कूल श्रेणी में पोस्टर, कविता, स्लोगन, कॉलेज/युवा श्रेणी में रील्स, डिजिटल पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, घरेलू महिला श्रेणी में रसोई व घरेलू स्वच्छता आधारित वीडियो, आम नागरिक श्रेणी में रील्स/फोटो/वीडियो, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रेणी में सोशल मीडिया कैंपेन आधारित कंटेंट, बच्चों की श्रेणी (5-15 वर्ष) में चित्रकला व कहानी, वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में अनुभव साझा करना, व्यावसायिक प्रतिष्ठान श्रेणी में दुकान या बाजार क्षेत्र में स्वच्छता को दर्शाते फोटो/वीडियो, औद्योगिक इकाई श्रेणी में फैक्ट्री/उद्योगों में स्वच्छता प्रयासों पर आधारित रील्स व वीडियो, स्वयंसेवी संगठन श्रेणी में एनजीओ/समाजसेवी संस्थाओं द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की प्रस्तुति, मौहल्ला समिति श्रेणी में कॉलोनी व पार्क स्तर पर किए गए स्वच्छता कार्यों की झलक, सफाई मित्र/निगम कर्मी श्रेणी में सफाईकर्मियों के अनुभव या योगदान को उजागर करती प्रविष्टियों के अलावा दिव्यांगजन श्रेणी में दिव्यांग प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता संबंधित रचनात्मक कार्याे पर आधारित रील्स व वीडियों आदि बनानी होगी।कंपनी सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सहारनपुर स्मार्ट सिटी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे और स्मार्ट सिटी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी उनके कार्य को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 26 जुलाई रखी गयी है। प्रतियोगी ,प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी प्रविष्टियाँ (वीडियो/फोटो/पोस्टर/आदि) मोबाइल नंबर 9258193560 पर तथा  ईमेल prosaharanpur@gmail.com पर भेज सकते हैं। 

-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार