एथलेटिक्स खेल के जिला स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियो का हुआ चयन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- एथलेटिक्स खेल के जिला स्तरीय चयन ट्रायल मे खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। चयन ट्रायल मे चयनित खिलाड़ी लखनऊ मे आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे सहारनपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला एथलेटिक्स संघ सहारनपुर के संयुक्त सचिव मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान मे उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 29 और 30 जुलाई 2025 को लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज मे किया जायेगा। जिसमे भाग लेने हेतु जिला एथलेटिक्स टीम का चयन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर किया गया। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल तकनीकी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं अर्पित की। संयुक्त सचिव मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल मे महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शिवानी, 200 और 400 मीटर में काजल, 400 मीटर में प्राची चौधरी, 1500 और 5000 मे सिमरन शर्मा, भाला फेंक में स्वाति प्रजापति, 20 किलोमीटर पैदल चाल में श्री रानी, 20 किलो मीटर पैदल चाल में तापसी का चयन किया गया। जबकि पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अशमीर आलम, 100 मीटर में अभिनव सैनी, 100 मीटर में रीतिक, 200 मीटर में विजय कश्यप, 200 मीटर में अजय कुमार, 200 मीटर में शिव दयाल, 400 मीटर में युगांक चौधरी, 800 और 1500 मीटर में प्रिंसपाल, 800 मीटर में विनय कुमार, 800 मीटर में अनिल कुमार, 1500 मीटर में विशाल, 1500 मीटर में आयुष कुमार, 5000 मीटर में अभिषेक कुमार, 5000 मीटर में शिवम् कुमार, 5000 मीटर में प्रिंस, 10,000 मीटर में आशीष कुमार, 10,000 मीटर में गोविंद, 10,000 मीटर में सुमित सैनी का चयन किया गया। गोला फेंक में उज्ज्वल, हैमर थ्रो में पॉपिन कुमार, ऊंची कूद में भविष्य, 400 मीटर बाधा दौड़ में वेदव्रत, 20 किलोमीटर पैदल चाल में अंकुर कश्यप का चयन किया गया। जिला एथलेटिक्स टीम का चयन जिला एथलेटिक्स संघ सहारनपुर के तत्वाधान मे संघ कार्यवाहक अध्यक्ष यशपाल सिंह पुंडीर के नेतृत्व मे चयन समिति सदस्य चौधरी ईश्वरपाल सिंह मुखिया, लाल धर्मेंद्र प्रताप, दीपक शर्मा भगत, पोपिन कुमार, भूपेंद्र के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ