आर आई और टीसी से वार्ड छीनकर मुख्यालय से किया अटैच
नगरायुक्त ने भ्रष्टाचार सम्बंधी शिकायतों पर की कार्रवाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि ने हाउस टैक्स के राजस्व निरीक्षक जयविन्द्र सिंह और टीसी प्रवेश चौधरी से उन्हें आवंटित कार्य व वार्ड लेकर मुख्यालय से अटैच कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व निरीक्षक जयविंद्र सिंह व टीसी प्रवेश चौधरी के सम्बंध में निगम को अनेक लोगों से भ्रष्टाचार सम्बंधी शिकायतें मिली थी। विशेषकर जीआईएस सर्वे बिलो को लेकर राजस्व निरीक्षक व टीसी पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाए थे। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार सम्बंधी आरोप होने के कारण नगरायुक्त ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। नगरायुक्त के आदेशानुसार जांच परिणाम आने व अग्रिम कार्रवाई तक उक्त राजस्व निरीक्षक व टीसी को सम्पत्ति कर सम्बंधी कार्यो से पृथक कर मुख्य कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है तथा उन्हें आवंटित वार्ड/कार्य अन्य राजस्व निरीक्षक व टीसी को आवंटित करने का निर्देश भी दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ