रेलवे पेंशनर्स समाज द्वारा "प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता" का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-रेलवे पेंशनर्स समाज एवं सानिया इलेक्ट्रिकल्स के संयुक्त तत्वाधान में संस्था कार्यालय पर "प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का संचालन एडमिन मोहम्मद फैजल द्वारा किया गया एवं मोहम्मद फरहान, सानिया फैजल, शमा अंसारी नें सहयोग किया। विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए गए।
आई क्यू हॉस्पिटल के डॉ रोहित एवं मार्केटिंग मैनेजर सुरेंद्र बिरला ने उनके हॉस्पीटल में होने वाली निशुल्क नेत्र रेटीना परीक्षण की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक रेलवे वरिष्ठजनों को सुविधा का लाभ उठाने का आवाहन किया, उन्होंने बरसात के इस मौसम में होने वाली आंखों की बीमारियां एवं उनसे बचाव के सुरक्षा टिप्स दिए। संस्थापक आर सी शर्मा एवं महामंत्री एन एस चौहान ने अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर एवं संस्था की पत्रिका भेंट कर सम्मान किया तथा उनको संस्था के बारे मे जानकारी दी।अध्यक्षता जे एन शर्मा ने एवं संचालन मूलचंद रांगड़ा ने किया। विशिष्ट उपस्थित- अनिल शर्मा, अजय शर्मा, जे पी शर्मा, स्वतंत्र भारद्वाज, विनोद त्यागी, अजीत राणा, देवेंद्र कुमार, अमरनाथ त्यागी, जयदेव सिंह, विजय तलवार, इकबाल अजीम, आर के धीगड़ा, अरविंद शर्मा, अशोक शर्मा, विजय त्यागी, जुगल, श्रीकृष्ण आर्य, इंद्रजीत कुमार, बलजीत जायसवाल, संजीव छावड़ा, वेद प्रकाश, योध राज, उषा शर्मा आदि।
0 टिप्पणियाँ