Ticker

6/recent/ticker-posts

कारगिल ‘आपरेशन विजय’ भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने वाली विजयगाथा: शीतल टण्डन

कारगिल ‘आपरेशन विजय’ भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने वाली विजयगाथा: शीतल टण्डन

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर जिला व्यापार मण्डल द्वारा वीर सैनिकों को नमन किया गया

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर+उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के तत्वावधान में कारगिल दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर  स्थानीय जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय में शहीद स्मारक के समक्ष व्यापारी प्रतिनिधियों व पूर्व सैनिकों द्वारा वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये और मौन रखकर श्रद्धाजंलि भी दी। 

इस अवसर पर व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा ने कहा कि कारगिल आपरेशन विजय भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने वाली विजयगाथा है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था जब पाकिस्तान को बिना शर्त बिना समझौते नियंत्रण रेखा से पलायन करना पड़ा और यह भी पहला अवसर था जब विश्व मंच के प्रबल सूत्रधार अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के वार्ता निमंत्रण को हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ठुकरा दिया था। इस प्रकार कूटनीति की चौसर पर भी विजय प्राप्त करके भारत को गौरवान्वित किया गया। श्री टण्डन ने कहा कि मई,जून जुलाई 1999 में पाकिस्तान के सैनिक गश्ती दल और घुसपैठियों को कारगिल त्रास बटालिक आदि क्षेत्रों में पूरी तैयारी के साथ मंुहतोड़ जवाब दिया और भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने 18000 फुट की ऊंचाई पर उड़कर जो कमाल दियाा वैसा चमत्कार भारतीयों के लिए अद्भूत था। सेना का उत्साह शौर्य व साहस को प्रदर्शित करता है। ऐसे बहादुर सैनिकों को न केवल व्यापार मण्डल पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नमन करता है। श्री टण्डन ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को अपने राष्ट्र के प्रति तन-मन-धन से समर्पित होकर एक आदर्श नागरिक बनकर रहना होगा। इसी से हमारी भारतीय लोकतंत्र व सीमाओं की रक्षा हमेशा होती रहेगी। देश के सैनिकों की अद्भूत वीरता प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। श्री टण्डन ने कहा कि कारगिल विजय अभियान में सेना के तीनों अंगों इण्डियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स का अभूतपूर्व व अनुकरणीय योगदान रहा है। इससे पूर्व व्यापार मण्डल के प्रमुख पदाधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में एकत्रित हुए । जिला सैनिक एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल विवेक मिश्रा तथा वहां उपस्थित बडी संख्या में पूर्व सैनिकों का तिरंगा अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कर्नल मिश्रा ने व्यापारियों के देश भक्ति के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग किसी भी संकटकाल या युद्धकाल में बढ़-चढ़कर हर प्रकार से एक आदर्श नागरिक के रूप में सहयोग के लिए हमेशा आगे हाथ बढ़ाता है। श्री मिश्रा ने कहा कि उन्हंे इस बात का गर्व है कि 1999 के कारगिल युद्ध में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए राष्ट्र प्रथम है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, प्रांतीय मंत्री रमेश डावर, जिला संयोजक राजीव अग्रवाल, द्वारकानाथ बजाज, हेंमत अरोडा, संजीव सचदेवा, अंकुश कर्णवाल व बडी संख्या में पूर्व सैनिक व जिला सैनिक कार्यालय के सभी अधिकारी व कार्यालय स्टॉफ भी मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस मुठभेड़ में दो गोकशों को पैर में गोली लगी, चार गिरफ्तार