मा0 मुख्यमंत्री ने बाबा जहारवीर गोगाम्हाड़ी तीर्थ पर दर्शन कर की पूजा अर्चना
गोगाम्हाड़ी में 14.92 करोड़ से बने स्वच्छ कुण्ड का किया लोकार्पण
गोरखनाथ जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद भ्रमण के दौरान बाबा जहारवीर गोगाम्हाड़ी तीर्थ पर दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होने तीर्थस्थल में निर्मित स्वच्छ कुण्ड का लोकार्पण किया। इसके साथ ही कलश के जल को कुण्ड में विसर्जित किया। जल को कुण्ड में विसर्जित करते ही सरोवर में लगे फव्वारे चलायमान हो उठे।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने गोरखनाथ जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की एवं नमन किया। इस अवसर पर उन्होने रूद्राक्ष वृक्ष का पौधा रोपित किया। उन्होने गोगा जी की मूर्ति को भी नमन किया। इस स्वच्छ कुण्ड का निर्माण स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत किया गया है जिसकी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम लि0 इकाई मेरठ है। इसकी लागत 14.92 करोड़ रूपये है। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वच्छ कुण्ड के निर्माण से खुश हुए तथा की गयी व्यवस्थाओं को लेकर प्रसन्न नजर आए। इस अवसर पर मंत्री विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी उत्तर प्रदेश श्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रजेश सिंह, राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी, पद्मश्री योगगुरू भारतभूषण जी, महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी सहित संतगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ