Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन आगामी 13 अगस्त को निकालेगी भव्य ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा

भारतीय किसान यूनियन आगामी 13 अगस्त को निकालेगी भव्य ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-भारतीय किसान यूनियन द्वारा आगामी 13 अगस्त को ब्लॉक परिसर से भव्य ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 

यह यात्रा बस स्टैंड, मुख्य बाजार, पुराना थाना चौक से होती हुई नगर पालिका चौक पहुंचेगी। एसडीएम को राष्ट्रध्वज सम्मान से जुड़ा ज्ञापन सौंपा जाएगा। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर तिरंगे झंडे देश भक्ति के नारे और देश प्रेम का जोश देखने को मिलेगा। आयोजन में प्रदेश सचिव चौधरी मेवाराम, जिला प्रवक्ता संजय चौधरी, जिला सचिव कमलेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष बलिंदर चौधरी, तहसील उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, युवा तहसील अध्यक्ष वीर सिंह, नगर अध्यक्ष डॉ. इदरीश अहमद, योगेश सोमपाल, प्रवीण, राजकुमार, अनिल सिरोही समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। आयोजकों का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान सामाजिक एकता और जन जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से युवाओं में देश प्रेम की भावना प्रबल करने और आमजन को राष्ट्रहित में एकजुट होने का संदेश दिया जाएगा। यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा द्वारा निकाली गई  तिरंगा यात्रा।