मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए मदरसा असदिया के मौलाना आसिफ़ नदवी को किया सम्मानित
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-मौलाना आसिफ़ नदवी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर एक बच्चा तालीम हासिल करे क्योंकि तालीम ही तरक़्क़ी के रास्ते बनाती है।
मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के जिला सरंक्षक यामीन इदरीसी, ज़िला महासचिव विकास पँवार,ज़िला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष मेघराज सिंह,ब्लॉक सचिव यासिर अराफ़ात ने मदरसा असदिया जदीद के हज़रत मौलाना आसिफ़ नदवी को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित बनाना श्रेष्ठ कार्य है।यही बच्चे कल बड़े होकर देश के ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे।उन्होंने मौलाना आसिफ़ नदवी के प्रयासों की सराहना की।मौलाना आसिफ़ नदवी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर एक बेटा बेटी तालीम हासिल करे क्योंकि तालीम ही वो रास्ता है जो तरक़्क़ी कामयाबी की राह बनाता है।मदरसा असदिया प्रबंधक हकीम नासिक नजमी ने कहा कि हमारे यहाँ लड़के और लड़कियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था है।शिक्षा के साथ ही अनुशासन भी सिखाया जाता है।इस दौरान डॉ राशिद वफ़ा,हाफ़िज़ जमशेद असअदी,डॉ तारिक़,आरिफ़ तन्हा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ