टैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
रिपोर्ट नदीम निजामी
अंबेहटा-अबेहटी गांव की पुलिया के पास टैक्टर ट्राली द्वारा बाइक सवार युवक को कुचल दिए जाने से नल्हेडा गांव निवासी 28वर्षीय विभिषेक की मौत गई ।
गुस्साए ग्रामीणों ने अंबेहटा नकुड मार्ग पर जाम लगाया। 12 घंटे में टैक्टर चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम खुलवाया। सरसावा,नकुड, गंगोह, रामपुर मनिहारान थाने की पुलिस मौके पर रही मौजूद।
0 टिप्पणियाँ