बरसात में तालाब बना मुख्य मार्ग, नगर से कटा इमलिया गांव, ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना, समाधान को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-बरसात के कारण गांव इमलिया की मुख्य सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे यह मार्ग एक तालाब का रूप ले चुका है। सड़क के ऊपर बन रहे पुल का निर्माण कार्य पिछले 14 महीनों से धीमी गति से चल रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों का कहना है कि जलभराव के चलते गांव का नगर से सीधा संपर्क कट गया है। उन्हें अब लगभग 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर रणखंडी व अंबहेटा होते हुए देवबंद आना-जाना पड़ रहा है। इस मार्ग से न केवल आवागमन बाधित हुआ है, बल्कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कई अभिभावकों ने तो जलभराव की स्थिति के कारण अपने बच्चों को स्कूल भेजना ही बंद कर दिया है।इसी समस्या को लेकर मंगलवार को गांव इमलिया के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी युवराज सिंह को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में स्टेनो को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि गांव के बाहर स्थित खाले पर बनाए जा रहे पुल और सड़क निर्माण का कार्य पिछले एक साल से अधिक समय से बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते निर्माणाधीन मार्ग पर कई फीट तक पानी भर गया है, जिससे गांव पूरी तरह से नगर से कट गया है।ग्रामीणों ने जनहित में निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए जाने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान फरमान, सुलेमान, गुलरेज, मोहम्मद तौसीफ समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ