Ticker

6/recent/ticker-posts

श्मशान घाट में छत, चारदीवारी व सड़क निर्माण को लेकर देहात विधायक से मिले संजीव नौटियाल

श्मशान घाट में छत, चारदीवारी व सड़क निर्माण को लेकर देहात विधायक से मिले संजीव नौटियाल

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर- देहात विधानसभा के गांव पिंजौरा में श्मशान घाट की छत, चारदीवारी व सड़क निर्माण को लेकर एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव संजीव नौटियाल एड. ने देहात विधायक आशु मलिक से मुलाकात की।

नगर निगम के अधीन विधानसभा देहात के गांव पिंजौरा में श्मशान घाट में छत और चारदीवारी तथा कच्ची सड़क होने के कारण अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव संजीव नौटियाल एडवोकेट ने सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक से मिलकर उक्त मामले का संज्ञान लेकर श्मशान घाट में छत, चारदीवारी व सड़क निर्माण कराए जाने तथा क्षेत्र के अन्य गांव की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। जिसपर विधायक आशु मलिक ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने की बात कही। इस दौरान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कर्मसिंह, विशाल प्रधान, मिंटू टेलर, आशु कुमार, निर्देश मास्टर, अनुज कुमार, सोनू, विनीत मालियान, सुनील कुमार, सावन ज्ञान, अभिषेक, चंद्रपाल नौटियाल व हिमांशु वाल्मीकि समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी स्मृति में आयोजित हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोज