Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने की शहर को दशहरे का उपहार देने की तैयारी

 निगम ने की शहर को दशहरे का उपहार देने की तैयारी

बेहट अड्डा स्थित श्रीरामलीला वाली भूमि को लीज पर देने के लिए निगम ने भेजा स्वीकृति हेतु प्रदेश शासन को प्रस्ताव 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने दशहरे का उपहार शहर और समाज को देने की तैयारी करते हुए शहर की सबसे प्राचीन, श्रीराम लीला कमेटी (रजि.) सहारनपुर को बेहट अड्डा स्थित श्री रामलीला ग्राउण्ड की भूमि की लीज डीड व उसकी चारदीवारी कराये जाने का प्रस्ताव उप्र शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। महापौर डॉ. अजय कुमार की पहल पर नगर निगम कार्यकारणी एवं नगर निगम बोर्ड इस आशय का प्रस्ताव पहले ही पारित कर चुके हैं। उक्त भूमि की लीज डीड कराने की मांग श्रीरामलीला कमेटी के अलावा शहर के अनेक सामाजिक संगठन व शहर के लोग काफी समय से कर रहे थे।  

सम्पत्ति प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि बेहट अड्डा स्थित श्रीराम लीला स्थल को लीज  पर दिये जाने के सम्बंध में एक प्रस्ताव 23 मई 2025 को निगम कार्यकारणी में विचारार्थ रखा गया था। जिस पर कार्यकारणी ने प्रस्ताव संख्या 35 द्वारा प्रस्ताव पारित किया-‘‘विस्तृत चर्चा उपरांत मा.समिति द्वारा उक्त स्थल पर काल-कालांतर में निर्मित दुकानों तथा 12 मीटर की सड़क को छोड़कर शेष भूमि नगर निगम अधिनियम 1959 के अनुसार नियमानुसार अधिकतम अवधि हेतु श्रीरामलीला कमेटी को लीज पर आवंटित करने हेतु प्रस्ताव को शासन को भेजने की स्वीकृति मा.कार्यकारणी समिति द्वारा प्रदान की गयी।’’ उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन महापौर डॉ. अजय कुमार की सक्रियता और गंभीरता से मा.सदन ( नगर निगम बोर्ड) के प्रस्ताव संख्या 36 दिनांक 29 मई 2025 में भी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त स्थल पर 12 मीटर की सड़क एवं विद्यालय भवन को छोड़कर श्रीरामलीला कमेटी को दिये जाने वाली भूमि को चिह्नित करते हुए टीएसएम मशीन से सर्वे कराया गया। उन्होंने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव में उक्त स्थल पर निर्मित श्री रामलीला कमेटी का पूर्व निर्माण 195.34 वर्गमीटर, स्थल पर बने शौचालय का क्षेत्रफल 47.38 वर्गमीटर तथा स्थल का रिक्त क्षेत्रफल 11564.74 वर्ग मीटर सहित कुल 11807.46 वर्ग मीटर देने हेतु स्वीकृति प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वरिष्ठ समाजसेवी हाजी वसीम सैफ़ी,मुरसलीन सैफ़ी के पिता हाजी सलीम सैफ़ी के निधन पर गणमान्य लोगों ने किया शोक व्यक्त।