Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा सम्मान समारोह में डॉक्टर नैना मिगलानी को एसएसपी आशीष तिवारी ने किया सम्मानित

मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा सम्मान समारोह में डॉक्टर नैना मिगलानी को एसएसपी आशीष तिवारी ने किया सम्मानित 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- पुलिस लाइन में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी प्रिया यादव तथा प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में जिले की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया 

जिन्होंने समाज में अपने कार्यों से एक विशेष पहचान बनाई और महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नैना मिगलानी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।डॉ. नैना मिगलानी ने महिलाओं के उपचार के साथ-साथ उन्हें जागरूक करने का भी काम किया है वह हमेशा महिलाओं को जागरूक करती रहती है वह समय-समय पर स्कूलों मैं आयोजित गोष्ठी में भी छात्राओं को जागरुक करने का काम करती हैं डॉ. नैना मिगलानी ने कहा कि देश और प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति फेज-5 काफी अच्छा है महिलाओं और छात्राओं को जब भी कोई परेशानी का सामना करना पड़े तो वह पुलिस को सूचना दें पुलिस हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है इसके अलावा रश्मि ट्रेसर, सुषमा बजाज सहित कई महिलाओं को भी सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में पुलिस कर्मियों की महिलाएं तथा मुस्लिम समाज की सैकड़ों महिलाएं भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा का संदेश देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व. महावीर सिंह राणा मेमोरियल पुस्तकालय सेवा संस्थान ने सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को किया सम्मानित