500₹ कुंतल हो गन्ने का मूल्य, किसानों को कमजोर कर रही सरकार-भाकियू रक्षक
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- कस्बे के खंड विकास कार्यालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन रक्षक के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार से गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल मांग रखते हुए अन्य समस्याओ से संबंधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी बालेश राठौर को सौंपा गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सैनी ने कहा कि सरकार शुगर मिलों से किसानों के गन्ने का भुगतान कराने में असमर्थ है साथ ही सरकार गन्ने का मूल्य बढ़ाने में भी असमर्थ है लेकिन किसान विरोधी योजनाएं संचालित कर उन्हें खोकला एवं कमजोर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी बालेश कुमार राठौर को सौंपते हुए समाधान करने की मांग की। बैठक में सुनील शास्त्री, सुबेसिंह मलिक, राहुल फौजी, बिल्लू त्यागी, अमरीश मलिक, गजेंद्र नौसरान, उदित नौसरान, अनमोल वत्स, अजीत सैनी, बिरमपाल सिंह व नौशाद अली समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ