Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित हुए मुकाबलो में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। 

जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित हुई 200 मीटर दौड के सब जूनियर बालक वर्ग में आहाद (गंगोह) ने प्रथम, वैभव कपिल (सहारनपुर) ने द्वितीय, केशव सैनी (सहारनपुर) ने तृतीय। सब जूनियर बालिका वर्ग में शिखा (सहारनपुर) प्रथम, जीविका (रामपुर) द्वितीय, परी (सहारनपुर) तृतीय। सीनियर बालिक वर्ग ऊॅची कूद में साक्षी सैनी (सहारनपुर) प्रथम, उरम शाह (बेहट) द्वितीय, सोफिया (देवबन्द) तृतीय। सब जूनियर बालक वर्ग चक्का फेंक में अजय (रामपुर) प्रथम, वार्णिक (बेहट) द्वितीय, विनित (रामपुर) तृतीय। सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा (रामपुर) प्रथम, आरुषि (बेहट) द्वितीय, अंशिता (सहारनपुर) तृतीय। 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में राहुल (रामपुर) प्रथम, निखिल (देवबंद) द्वितीय, आयुष (सहारनपुर) तृतीय। 1500 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में निशा (रामपुर) प्रथम, आरजू (गंगोह) द्वितीय, पारुल (रामपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आयोजित अन्य इवेन्ट में भी खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, ईश्वरचंद्र, भावना, एकता, पवन आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी, मैनपाल सिंह, मुकेश राही, विजेन्द्र सिंह, राजकुमार तोमर, अनुज कुमार, सुबोध पुण्डीर, राव अफजाल, अमर सिंह, कृष्ण पाल, सौरभ गौतम, शुभम, रविन्द्र, अंकुर, संजीत कश्यप, रेणु त्रिपाठी, संजय कुमार, राजीव थापा, प्रीति चौहान, शक्ति सिंह आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार