बसपा मंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- बसपा के नेषनल कोर्डिनेटर रणधीर बेनीवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ पार्टी ही नहीं हमारे महापुरुषों का मिशन भी हे ओर जब-जब भी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी, पूरे प्रदेश में कही भी किसी व्यक्ति की साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की की हिम्मत नहीं हुई । आज देश प्रदेश में आज की सरकारों ने भाईचारा समाप्त करने की ठान ली है।
आज बहुजन समाज पार्टी के मल्हीपुर रोड स्थित नए कार्यालय का उद्घाटन समारोह के साथ- साथ एक दिवसीय मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। नेशनल कॉर्डिंनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल जी द्वारा रिबन काटकर नए कार्यालय का उद्घाटन किया नेशनल कोर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान विशेष दिशा निर्देश कार्यकर्ताओ को दिया। उन्होने कहा कि आज देश प्रदेश में आज की सरकारों ने भाईचारा समाप्त करने की ठान ली है। इस मौके पर पूर्व में एमएलसी डॉ मेघराज सिंह जरावरे ने कहा की आगमी 9 अक्टूबर को मान्यवर साहब काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर भारी संख्या में लखनऊ पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। इस मौके पर पूर्व में एमएलसी डॉ मेघराज सिंह जरावरे, मण्डल कोर्डिनेटर नरेश गौतम,मंडल कॉर्डिंटर जनेश्वर सिंह, जिला प्रभारी राजेश प्रधान, नफेसिंह, पूर्व मण्डल प्रभारी सरफ़राज़ राइन, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल, जिलाध्यक्ष शामली वीर पाल, ब्लॉक प्रमुख मेहरबान मुखिया, आशिफ अली, रजनीश बन्धु, सुनिश प्रधान, वीरसिंह, सुखबीर सिंह प्रधान,अरुण प्रधान, के आर भाटला,राव मोहतरम, हाजी सुलेमान प्रधान,जिला संयोजक अजब सिंह सैनी, सुनील जाटव, सुलखे जोला, संदीप शर्मा, बसंत शर्मा, रतीराम गौतम आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ