Ticker

6/recent/ticker-posts

पायल बनी राजकीय महाविद्यालय की एक दिन की प्राचार्या

 पायल बनी राजकीय महाविद्यालय की एक दिन की प्राचार्या

-छात्र-छात्राओं की समस्याएं जानी, निस्तारण का आश्वासन दिया

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पायल को मिशन शक्ति के तहत बुधवार को एक दिन की प्राचार्या बनाया गया। पदभार संभालने के बाद पायल ने कक्षाओं के अलावा साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया और समुचित सफाई व्यवस्था रखने समेत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एक दिन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या बनी छात्रा पायल ने पदभार संभालने के बाद विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर छात्र छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही छात्रों से फिजूल की बातों से बचने, मोबाइल आदि का प्रयोग केवल शिक्षण कार्य के लिए करने और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करने का आह्वान किया। इस दौरान पायल ने छात्राओं को मिशन शक्ति फेज ०५ के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी भी दी। मिशन शक्ति प्रभारी डा. टीना ने कहा कि इस प्रकार की भूमिकाओं का निर्वहन छात्राओं में निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है और उनका विकास करता है। डा. मोहम्मद आरिफ, डा. कुसुमलता, डा. शाहनजर, राजीव कुमार, डा. विनित कुमार, लोकेश शर्मा, प्रमोद कुमार, विश्वास चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पायल बनी राजकीय महाविद्यालय की एक दिन की प्राचार्या