Ticker

6/recent/ticker-posts

मुफ्त चिकित्सा शिविर में 75 रोगियों की जांच

 मुफ्त चिकित्सा शिविर में 75 रोगियों की जांच

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- गढ़ी गांव में बुधवार को जामियातुल कुदसियात शिक्षा समिति द्वारा निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 75 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाई दी गई।

शिविर में डा. नवेद गोड, डा. साकिब अंसारी, डा. असमा विभिन्न बीमारियों की जांच की। शिविर में आंखों और खून की जांच भी की गई। चिकित्सकों ने रोगियों से मौसमी बीमारी से बचने और अपने आसपास साफ-सफाई रखने का आह्वान किया और बचाव के उपाय बताए। संस्था सचिव कारी आमिर उस्मानी ने कहा कि समिति समय समय पर इस तरह के आयोजन करती है। आगे भी इस तरह के शिविर लगते रहेंगे। इस मौके पर डायरेक्टर मुकीम अब्बासी, हाफिज जैनुल आबिदीन, डा. दिलशाद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पायल बनी राजकीय महाविद्यालय की एक दिन की प्राचार्या