सुंदर झांकियों और बैंडबाजों के साथ निकली शोभायात्रा۔
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में बैंडबाजों व झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
बुधवार को वाल्मीकि जनकल्याण समिति, भगवान वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति एवं भारतीय वाल्मीकि धर्मसमाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सभासद राकेश गांगुली ने किया। अध्यक्षता सुरेश चौहान, मंच उद्घाटन जसबीर वाल्मीकि, दीप प्रज्जवलित आशुतोष गुप्ता व योगेंद्र गोयल, धर्म ध्वज स्थापना मनीष कश्यप, महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्र्यापण भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता व अर्जुन सिंघल ने किया। महर्षि की आरती कुलदीप सैनी, अजय गांधी व राजेंद्र नेता तथा लव कुश को तिलक भाजपा नगर मंत्री अमित कुमार ने किया। इसके उपरंात तल्हेड़ी चुंगी से शुरू हुई शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए देर शाम प्राचीन वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। महर्षि वाल्मीकि, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर व लवकुश आदि झांकियां शोभायात्रा का आकर्षण रहीं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, चौधरी राजपाल सिंह, समिति अध्यक्ष राजेश टांक, अविनाश वाल्मीकि, गौतम चंचल, सुनील झंझरवाल, राजन लहरी, खेमकरण कश्यप, मन्नू भगत, चौधरी राजपाल सिंह, शिवराज रोड आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ