मां भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में जादूगर अज्जु सरकार ने अपने करतबों से दर्शकों को दांत तले अंगुली दबाने पर किया मजबूर
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- मां भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में जादूगर अज्जु सरकार ने अपने करतबों से दर्शकों को दांत तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। वही जादू को हाथ की कला बताकर किसी के बहकावे में न आने की नसीहत दी। अनजान व्यक्ति से कोई चीज न खाने व पीने की चीज लेने से बचने की सलाह दी।
शुभारम्भ वुमेन क्लब सचिव मोनिका गर्ग व सर्वदलीय संर्घष समिति ने फीता काटकर किया। मुज्जफरनगर से पधारे जादूगर अज्जु सरकार अपनी कला से दर्शकों व बच्चों को इतना आकर्षित किया कि जादूगर की एक आवाज पर बच्चे दौड़ते हुए मंच पर पहुंच जाते। नागिन की तर्ज पर हवा में स्टूल नचाने पर दर्शकों ने खुब तालियां पीटी, शरीर के अलग अलग हिस्सों से पानी निकालना, जादुई छड़ी व बंधे हाथों पैरों को पलक झपकते ही खोलने सहित अन्य जादुई करतबों से जादूगर पाशा ने उपस्थित जनसमूह की जमकर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर रमेश थापा, सुधीर, गगन, राकेश मित्तल, उमंग गर्ग, सुयश गर्ग, अजय, राकेश आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ