इनर व्हील ने मनाया करवा चौथ कार्यक्रम
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह -इनर व्हील क्लब गंगोह द्वारा करवा चौथ कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम में सभी सदस्य पूर्ण 16 श्रृंगार लाल लाल एवं मेहरून परिधान में उपस्थित हुए
कार्यक्रम में कई प्रकार के आकर्षक वन मिनट गेम खेले गए जिनके विजेताओं को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया, कार्यक्रम में लजीज व स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए रश्मि गोयल को लकी गेम में करवा चौथ क्वीन का ताज पहनाया गया इन टाइम अनुराधा शर्मा को मिला सभी सदस्यों ने पति पत्नी के अटूट रिश्ते पर आधारित गीतों की अंताक्षरी की। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपने परिवार संग बहुत आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम का सुंदर आयोजन डॉ निर्मल जैन एवं उनके परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर अनुष्का जैन का जन्मदिन भी मनाया गया सभी सदस्यों ने परिवार संग डॉक्टर अनुष्का जैन को उपहार तथा आशीर्वाद दिये।कार्यक्रम में डॉक्टर वीणा सैनी, मीरा नीरा,रीना, अनुराधा, नेहा, विधि, निधि,निशा गुप्ता, सोनिका,बिंदु, पूजा, शिखा,रिया,कनिका, डॉ श्वेता, कनिका सैनी मधु सिंघल उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ