रक्तदान से जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिलता है।-पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
नकुड़-नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के नकुड़ रोड, ककराला स्थित चौहान हेल्थ केयर संस्थान में आज विवेक चौहान मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जनप्रिय नेता एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. सैनी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है,रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए जिससे लोगों के जिंदगी बचाई जा सके इससे अनेक जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिलता है। उन्होंने युवाओं से नियमित रक्तदान करने और समाज में इस पुनीत कार्य को बढ़ावा देने की अपील की। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।आयोजन में डॉ. अमित चौहान सहित विवेक चौहान मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्यों और चौहान हेल्थ केयर की टीम का विशेष सहयोग रहा। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता और जनसेवा की भावना को सशक्त किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ