ड्रोन संचालकों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- ड्रोन कैमरों के उपयोग पर लगे प्रतिबंध से हटाने की मांग को लेकर ड्रोन संचालकों जिला प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देखकर रहा दिए जाने की गुहार लगायी।
ड्रोन संचालक आज अध्यक्ष सचिन कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक स्तर पर ड्रोन संचालन पर लगे प्रतिबंध मैं राहत दिए जाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की।उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को देते हुए कहा कि वह सहारनपुर ड्रोन ग्रुप के सदस्य है और मुख्य कार्य विवाह अन्य सामाजिक समारोहों में ड्रोन का संचालन कर वीडियोग्राफी करते हैं है। वर्तमान में ड्रोन कैमरा आधुनिक वीडियोग्राफी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और यह कार्य उनकी रोजी-रोटी का साधन है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर हाल ही में ड्रोन के संचालन पर लगाए गए प्रतिबंध से हमारे व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड रहा है। इस प्रतिबंध के कारण हजारों ड्रोन वीडियोग्राफर की आजीविका प्रभावित हुई है और ग्राहकों की भी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। हमारी आय का अन्य कोई साधन नहीं है। ड्रोन का संचालन प्रतिबन्धित होने से हमारे साथ रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि हमेंविवाह समारोह मेरिज हॉल और निजी आयोजनों में हमें निर्धारित नियमों और सुरक्षा मानकों. अनुमति की प्रक्रिया तय की जाए।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप सेसचिन कुमार,सत्यम, दीपक, मोहन, कालीराम,राहुल, अंकुश,अभिषेक ,ललित,अर्जुन कुमार,सुनील कुमार,आदर्श कुमार ,मनजीत कुमार,अंकित कुमार,आदित्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ