समुदाय विशेष के सबसे पवित्र स्थल की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले के ख़िलाफ़ ग्रामीणों ने दी पुलिस को नामज़द तहरीर।की कड़ी कार्रवाही की माँग
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अपन मलिक
रामपुर मनिहारान-क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक व्यक्ति द्वारा समुदाय विशेष के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल के फोटो को आपत्तिजनक रुप में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसे देखने के बाद इससे नाराज़ लोगों ने कोतवाली में नामज़द तहरीर देकर आरोपी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की माँग की है।
रविवार को जमीयत उलेमा ए हिन्द के ज़िला उपाध्यक्ष हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी के नेतृत्व में कोतवाली पहुँचे थानाक्षेत्र के ग्राम छिदबना के लोगों ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर को तहरीर व साक्ष्य देकर बताया कि ग्राम छिदबना निवासी विशाल पुत्र बिरमपाल ने मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थल की फोटो को आपत्तिजनक रूप देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों एवं धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।आरोपी का यह कृत्य समाज में वैनमस्य, अशांति और साम्प्रदायिक तनाव फ़ैलाने वाली है।ग्रामीणों ने तहरीर में आरोपी के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग की है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाही की जाएगी।इस दौरान अब्दुल अलीम,मौलाना क़मर, इफ्तिखार, अरशद,नसीम,रईस, क़य्यूम, फ़िरोज़,आमिर,राशिद,आज़म,बाबर,जाबिर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ