क्षेत्रवासिायो की समस्याओं का निराकरण कराया जाना हमारी पहली प्राथमिकता है-विधायक आशु मलिक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी पार्टी के देहात विधानसभा के विधायक आशु मलिक ने कहा कि क्षेत्रवासिायो की समस्याओं का निराकरण कराया जाना उनकी पहली प्राथमिकता है और क्षेत्र को विकास कराने में वह हर संभव प्रत्यनषील है ओर रहेगे।
विधायक आशु मलिक का विधानसभा सहारनपुर देहात के ग्राम गागलहेड़ी में जनता द्वारा स्वागत किया गया और स्नेह देखकर विधायक आषू मलिक भावुक हो उठे। ग्रामवासियों ने फूलमालाओं और जयकारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों की भारी भीड़ ने अपने नेता के प्रति अपार समर्थन और विश्वास प्रकट किया। विधायक आषू मलिक ने ग्रामीणों के उत्साह और स्नेह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम गागलहेड़ी के लोगों से मिला यह अपनापन और सम्मान मेरे लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं। यह स्नेह और विश्वास ही मेरी असली ताकत और पूंजी है। मैं इस प्यार को कभी भुला नहीं पाऊंगा और जनसेवा के मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भी उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें पुनः विधानसभा में देखने की कामना व्यक्त की। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ