भारत की आर्थिक गति को मजबूती देगा जीएसटी बदलाव -बृजेश सिंह
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह समेत भाजपा नेताओं ने आवश्यक व जन उपयोगी वस्तुओं पर जीएसटी कम किए जाने के फायदे गिनाए। जीएसटी में सुधार होने पर व्यापारियों ने सरकार को धन्यवाद दिया।
मंगलौर चौकी के निकट स्थित एक सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में काम कर रही है। जीएसटी दरें कम होने से व्यापारी सीधे तौर पर लाभांवित होंगे। जीएसटी में हुआ यह बदलाव भारत की आर्थिक गति को मजबूती देगा वहीं, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती किए जाने का लाभ हर वर्ग को मिला है। इन कटौतियों से जनता पर पडऩे वाला आर्थिक बोझ कम होगा। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, व्यापारी नेता हुलाशराय सिंघल, विनोद गुप्ता, प्रवीण जैन, राजेश गुप्ता ने भी विचार रखें और सरकार के जीएसटी दरों में कटौती किए जाने के कदम को सराहनीय बताया। इस दौरान व्यापारियों ने घटी जीएसटी बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार जैसे नारे लगाए। नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंघल और महामंत्री इसहाक बाले खां ने अतिथियों एवं व्यापारी समाज का आभार जताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ