Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार

 सहारनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार

रिपोर्ट रवि बख्शी

सहारनपुर - पटेल नगर में करवा चौथ का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अखंड सौभाग्य की कामना की और करवा माता की कथा का सामूहिक रूप से श्रवण किया। परंपरा अनुसार, सभी महिलाओं ने थाली सजाकर पूजा की और एक दूसरे को थाली देकर परिक्रमा कराई।

महिलाओं ने 16 श्रृंगार कर सुबह से ही व्रत रखा और पति की लंबी आयु की कामना की। करवा चौथ को लेकर महिलाएं सुबह से ही उत्साहित नजर आ रही थीं*। *सभी ने घर के बड़ों से आशीर्वाद लिया और इस पावन पर्व को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनायापटेल नगर की गलियों में करवा चौथ की खुशियां और उल्लास का माहौल था, जहां महिलाओं ने एकजुट होकर इस त्यौहार को मनाया*। करवा चौथ का यह पर्व सहारनपुर की महिलाओं के लिए सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार