साईबर ठगी का शिकार बने पीड़ित की साईबर ने वापस कराई पूरी धनराशि।पीड़ित ने जताया पुलिस टीम का आभार
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-साइबर ठगी के एक पीड़ित की पूरी धनराशि साइबर हैल्प डेस्क ने पीड़ित के अकाउंट में वापस करा दी जिससे पीड़ित के चेहरे पर मुस्कुराहट वापस आ गई और उसने पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि विगत 20 अगस्त को थानाक्षेत्र के गाँव बुड्ढा खेड़ा निवासी मनीष कुमार पुत्र महिपाल सिंह ने साइबर हेल्पलाइन वेबसाइट पर ऑनलाइन फ्राड के माध्यम से 13157 रुपये की ठगी किए जाने की शिकायत की थी।जिस पर एक्शन लेते हुए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क टीम के एसआई संजीव यादव,एसआई नेहा चौधरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर कपिल देव, महिला कॉन्स्टेबल कंचन व आकांक्षा सिंह ने प्रयास कर ठगी गई पूरी धनराशि 13157 पीड़ित मनीष कुमार के अकाउंट में वापस करा दी।पूरी धनराशि पाकर मनीष के चेहरे की मुस्कुराह लौट आई और उसने पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ