Ticker

6/recent/ticker-posts

लापता किशोर को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

लापता किशोर को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-लगभग एक सप्ताह से लापता किशोर को पुलिस ने सकुशल बरामद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।जिससे परिजनों के चेहरे खिल उठे।

गौरतलब है कि थानाक्षेत्र के गाँव पहाँसू निवासी मुकेश का लगभग 15 वर्षीय पुत्र रितिक उर्फ कालू विगत 5 अक्टूबर से घर से लापता हो गया था।रितिक के पिता मुकेश ने गाँव के ही अनन्त पुत्र के ख़िलाफ़ थाने में अपने पुत्र को ग़ायब करने की तहरीर दी थी।इसी मामले में विगत दिवस भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रोहित राज गौतम के नेतृत्व में उन्होंने कोतवाली में पुनः वार्ता की थी।उधर पुलिस भी लगातार लापता किशोर रितिक को बरामद करने में लगी हुई थी और आखिरकार पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई और कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर के नेतृत्व एसआई आशीष कुमार व उनकी टीम ने रितिक को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को थाने बुला कर उनके सुपुर्द कर दिया।रितिक को सकुशल देख कर परिजनों की आँखें भर आई फिर सभी चेहरे खिल उठे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में हुई किसानों की समस्याओं पर चर्चा