एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी व सहारनपुर क्लब द्वारा किया गया गरबा-ए- सहारनपुर डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी व सहारनपुर क्लब द्वारा क्लब के प्रांगण में गरबा-ए- सहारनपुर डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहर के हजारों लोगों ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर डांडिया का आनंद लिया कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ सहारनपुर क्लब के सचिव हेमंत जोशी, पूर्व सचिव सीए मुकेश गोयल , एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस, सचिव खेमचंद सैनी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राइजिंग दिवा डांस एकेडमी के बच्चों ने दुर्गा रूपी शानदार प्रस्तुति करके की , इसके बाद समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह उनके धर्मपत्नी रीता सिंह , नगर विधायक राजीव कुमार की धर्मपत्नी स्नेहा गुंबर ने 31 लोगों को कपल ऑफ द अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम शुरुआती दौर से ही डांडिया की धुन में रंग गया और देर रात्रि तक लोगों ने डांडिया का जमकर आनंद लिया कार्यक्रम के बीच में कुछ ग्रुप द्वारा मंच पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देकर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कॉर्डेनशन, बेस्ट श्रृंगार कैटेगरी में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संदीप शर्मा ने किया । समारोह में संस्था के संस्थापक ओसविंन टेरेंस, अध्यक्ष रश्मि टेरेंस , सचिव खेमचंद सैनी , शशांक शर्मा ,जसपाल भट्टी, आयुष जैन, दीपिका वर्मा, दीपिका सचदेवा नीलू खान , मेडी शर्मा, प्रिया बजाज, ज्योति चौहान ने सहारनपुर क्लब की और से सचिव हेमन्त जोशी, जोधबीर सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुषमा बजाज, अन्नू बजाज, शाजिया मसूद, अमित ठक्कर, कुलदीप धमीजा, अमरजीत पोपली, डॉ अनुप्रिया डॉक्टर शैलजा, शरद भार्गव , गौरव गाबा , सागर गुप्ता , विवेक गर्ग, सनी शर्मा, पूनम बाली, एमपी सिंह चावला , पंकज खन्ना, दीप शिखा खन्ना, बबीता मलिक , शिल्पा कोहली , रूही अंजुम उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ